होशियारपुर में कार से टकराकर पलटी बस, छह की मौत व 17 घायल

0
accident

चंडीगढ़{ गहरी खोज }: पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार को एक यात्री बस के पलटने से छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। स्थानीय लाेगाें की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल बारह लोगों की हालत गंभीर होने पर अमृतसर के लिए रेफर किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर शाेक जताया और घायलाें के स्वस्थ जल्द हाेने की कामना की है।
घटना आज सुबह दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दसूहा की तरफ जा रही बस जब अड्डा सगरां के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। बस तेज रफ्तार में होने के कारण चालक बस नियंत्रित नहीं कर सका और थोड़ी दूरी पर जाकर पलट गई।
बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण माैके पर जुट गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
दसूहा सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि हमारे पास कई मरीज जख्मी हालत में पहुंचे हैं। टीमें सभी का इलाज कर रही हैं। प्राथमिक तौर पर जब मरीजों को लाया गया, तब तीन लोग मृत पाए गए थे। उसमें एक छोटा बच्चा भी था। इसके अलावा तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने कहा कि जांच में पता चला है कि कार और बस का एक्सीडेंट हुआ है। शुरूआती जांच में बस की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल, जांच कर रही है।
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साेशल मीडिया एक्स पर लिखा होशियारपुर के दसूहा के गांव सगरा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहाँ सवारियों से भरी एक मिनी बस और कार की आपसी टक्कर हुई है। इस हादसे में कई लोगों की दुखद माैत की खबर मिली है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के निर्देश दिए और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूँ।
इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना करते है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *