ब्रिक्स से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश मिलना भारत की कूटनीतिक जीतः तरुण चुघ

0
4029054631219432b2aebd64fd698324

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि ब्रिक्स जैसे वैश्विक मंच से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश मिलना भारत की कूटनीतिक जीत है। इसका श्रेय पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी विदेश नीति को जाता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस और आतंकवाद के समूल नाश की नीति को पूरी दुनिया को अपनाने की जरूरत है। अब दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंक के खिलाफ एकजुट है। भारत इस मोर्चे पर अब विश्व का नेतृत्व कर रहा है।
चुघ ने भाजपा मुख्यालय में सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं क्यों अखिलेश यादव हों, राहुल गांधी हों या इंडी गठबंधन के नेता, इन्हें सनातन, धार्मिक यात्रा से एलर्जी क्यों है ? उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एक अनुष्ठान है, एक धार्मिक आयोजन है, इसके अंदर एक कठिन प्रतिज्ञा लेकर, कठिन अनुष्ठान करते हुए, भोले बाबा का नाम लेते हुए, कांवड़िया आगे बढ़ते हैं, लेकिन विपक्ष के नेता कभी कांवड़ियों के ख़िलाफ़ बोलते हैं, कभी कांवड़िया की तुलना आतंकियों से की जाती हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा महासचिव चुघ ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के क्रूर और तुष्टीकरण से ग्रस्त शासन, केरल में वामपंथ और तमिलनाडु में परिवारवाद, तीनों को चुनौती देने के लिए भाजपा का विस्तार ज़रूरी है। ये लक्ष्य सिर्फ चुनावी नहीं, वैचारिक हैं भारत की एकता, विकास और सुरक्षा के लिए हर राज्य में भाजपा की मौजूदगी आज समय की मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *