बिजली विभाग का बाबू 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0
5c7bb0000c1d6fa15702951e8b75be18
  • भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई ने सिविल लाइंस स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय से किया गिरफ्तार

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई ने सोमवार को विद्युत विभाग के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय के कार्यालय सहायक को 10,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि आरोपित कार्यालय सहायक ने खेत में नलकूप विद्युत कनेक्शन लगवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
एंटी करप्शन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर रश्मि चौधरी ने बताया कि थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम बैरमपुर निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र राम किशोर शर्मा ने एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत देकर बताया था कि पूर्ववर्ती विद्युत वितरण खंड द्वितीय मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक बृजेश कुमार ने उनसे उनके खेत में नलकूप विद्युत कनेक्शन लगवाने की एवज में 10,000 रूपए की रिश्वत मांगी थी।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और सोमवार सुबह 11:45 बजे अधिशासी अभियंता कार्यालय के पास प्रशांत शर्मा को बुलाया और 10,000 रूपए के रंग लगे नोट थमा दिए। इसके बाद 12:05 पर प्रशांत शर्मा अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचा और आरोपित कार्यालय सहायक बृजेश कुमार को 10000 रूपए रिश्वत के दे दिए, जैसे ही बृजेश कुमार ने 10,000 रूपए लेकर अपनी जेब में रखें तभी एंटी करप्शन टीम में रंगे हाथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रश्मि चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बृजेश कुमार के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *