गोपाल खेमका हत्या मामले में एक दर्जन संदिग्धों हिरासत में लिया गया है : पुलिस महानिदेशक

0
bihar-news-bihar-dgp-vinay-kumar-given-target-to-bihar-police-inspector-sho-to-control-crime-in-bi_54e704d564b1a41727a67cb1a0337b05

पटना{ गहरी खोज }: राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है। घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने यह जानकारी दी।
डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि गोपाल खेमका हत्या मामले में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार कारगर ढंग से काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वो खुद एसटीएफ मुख्यालय गए थे और अनुसंधान किया है, जिसमें काफी प्रगति हुई है। हालांकि जांच के संवेदनशील पहलुओं को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
घटनास्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि घटना के बाद पहली प्राथमिकता घायल को अस्पताल पहुंचाना था। गोपाल खेमका को घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया, जहां वे 12:30 बजे पहुंचे, और कुछ ही मिनटों में कंकड़बाग थाना प्रभारी भी मौके पर आ गए।हालांकि, डीजीपी ने माना कि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में कुछ देर हुई, यदि कोई लापरवाही पाई जाती है, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि गोपाल खेमका को लगातार 6 साल तक सुरक्षा मिली, लेकिन अप्रैल 2024 के बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। इस पर भी जांच चल रही है कि क्या उन्होंने स्वयं सुरक्षा हटाने का अनुरोध किया था या फिर प्रशासनिक स्तर पर कोई लापरवाही हुई। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते 4 जुलाई (शुक्रवार) को कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरा प्रशासन हिल गया था। दोनों उप-मुख्यमंत्री के साथ-साथ विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *