होमगार्ड का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीआई 25 हजार रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार

0
9f10d0f9a3e1325fd19b9e097017415e

जयपुर{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए होमगार्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीआई (कंपनी कमांडर) को 25 हजार रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार होमगार्ड में तैनात जवान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत जोशी और सीआई जितेंद्र पाल पर मंथली बंधी देने का आरोप लगाया था। वहीं एसीबी की टीम इस कार्रवाई के बाद आरोपितों के आवास व ठिकानों पर सर्च कर रही है। एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार होमगार्ड में तैनात जवान ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई नहीं करने की एवज में होमगार्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत जोशी और सीआई जितेंद्र पाल की ओर से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इसके अलावा 8 महीने तक 25 हजार रुपये की मंथली बंधी बांधकर देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
एसीबी ने शिकायत पर ट्रैप के दौरान शिकायत के सत्यापन में होमगार्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत जोशी और सीआई जितेंद्र पाल के रिश्वत लेने की मांग सही निकली। रिश्वत की पहली मंथली बंधी के रूप में 25 हजार रुपए देकर सोमवार को परिवादी होमगार्ड जवान को भेजा गया।
रिश्वत के 25 हजार रुपए लेते एसीबी टीम ने दोनों आरोपितों को धर-दबोचा। एसीबी का मानना है कि इसमें और भी अधिक जवान पीड़ित हो सकते है, जिनसे रिश्वत की मांग चल रही हो या ली जा रही हो। इस बारे में भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *