किशाेरी लापता, युवक समेत पांच पर केस दर्ज

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के एक गांव से किशोरी दूसरे समुदाय के युवक के साथ लापता हाे गई। किशोरी के परिजनजब युवक के घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
क्षेत्राधिकारी हाइवे राजेश कुमार ने साेमवार काे बताया कि पाकबड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने शिकायत की है कि बीते माह 22 जून को उसकी नाबालिग भतीजी को गांव का विशाल सैनी बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। जब वह शिकायत करने विशाल के घर गए तो वहां राहुल, महेंद्र सैनी, दुर्जन और चुन्नीराम मौजूद थे। सभी ने मिलकर गाली-गलौज और मारपीट की। इस मामले में तहरीर के आधार पर आज पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।