लखनऊ में नौ जुलाई को जुटेंगे शराब उद्योग से जुड़े नामचीन चेहरे

0
09846b2dfb83636a1a325ac0caf4fc81

लखनऊ{ गहरी खोज }: लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ओर से इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इस इंवेस्टर्स समिट में शराब उद्योग से जुड़े देश के नामचीन चेहरे जुटने जा रहे हैं।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि शराब उद्योग में निवेश लाने के लिए नौ जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंवेस्टर्स समिट करने की तैयारी है। इस इंवेस्टर्स समिट में शराब उद्योग जगत के देशभर के उद्यमी दिखेगें। अल्होहल के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के भीतर चल रहे तमाम कार्यों को उद्यमियों को बताया जाएगा। इस आयोजन को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो गयी है। मंगलवार को सम्पूर्ण जानकारी साझा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *