मोहम्मद सिराज ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच

बर्मिंघम { गहरी खोज }: भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत के लिए शुभमन गिल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स के दम पर ही टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। मैच में सिराज ने एक बहुत ही शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने पारी का 64वां ओवर किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने जोस टंग को की। इस गेंद को टंग फ्लिक करना चाहते थे। लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर के मोहम्मद सिराज के पास गई, जहां उन्होंने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। सिराज ने हवा में उछलते हुए दोनों हाथ आगे बढ़ाए और गेंद उनके एक हाथ में जाकर फंस गई। वह जमीन पर गिर गए, लेकिन गेंद उनके हाथ से नहीं छूटी और उन्होंने सुपरमैन बनकर कैच हासिल कर किया।
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए और इंग्लैंड के निचले क्रम को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहली पारी में उनके पास हैट्रिक का चांस था, जब वह जो रूट और बेन स्टोक्स के विकेट लगातार गेंदों में हासिल कर चुके थे। लेकिन हैट्रिक बॉल को जेमी स्मिथ ने चौके के लिए भेज दिया था और उनकी हैट्रिक नहीं हो पाई थी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट चटकाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ही सिमट गई थी। इस तरह से भारत ने बर्मिंघम के मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम पहली ऐसी एशियन टीम बन गई है, जिसने बर्मिंघम में टेस्ट मैच जीता है। शुभमन गिल की कप्तानी में ऐसा करिश्मा हुआ है।