सीतारमण ने रियो में रूसी वित्त मंत्री के साथ की बैठक

0
2025_7$largeimg06_Jul_2025_192741610

रियो डी जेनेरियो (ब्राज़ील){ गहरी खोज } : वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के दौरान रूस के वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव से मुलाकात की और ब्रिक्स मंच के माध्यम से साझा हितों के लिए विकासशील देशों के हितों को आगे बढ़ाने की दिशा सहयोग करते रहने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर जारी वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत-रूस के दीर्घकालिक साझेदारी पर चर्चा की। श्रीमती सीतारमण ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया।
वित्त मंत्री ने कहा , “भारत और रूस के बीच आपसी विश्वास और समझ का स्तर अनुकरणीय है तथा हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी लचीली और दृढ़ बनी हुई है।”
वित्त मंत्री ने 2024 में ब्रिक्स की सफल अध्यक्षता के लिए रूस को बधाई दी और कहा कि भारत साझा हितों के क्षेत्रों में दक्षिण-दक्षिण सहयोग बनाने के लिए ब्रिक्स मंच का लाभ उठाना जारी रखेगा।
बयान में कहा गया है कि इस बैठक में दोनों पक्षों ने वित्तीय क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी ) से संबंधित मामलों सहित द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *