बीच रोड खड़े पांच वाहनों को पुलिस ने जब्त कर उनके चालकों को किया गिरफ्तार

0
13b369d627c9353aac8bd83b9b75a7cf

कोरबा/जांजगीर चांपा{ गहरी खोज }: जांजगीर चांपा पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने बीच रोड में लापरवाही से खड़े किए गए पांच वाहनों को जब्त कर उनके चालकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पांच ट्रेलर वाहनों को जब्त किया है, जो नेशनल हाईवे पर लापरवाही से खड़े किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में थाना अकलतरा और जांजगीर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपिताें के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपिताें को न्यायालय में पेश किया गया है।
जांजगीर चांपा पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ी को बिना किसी संकेतक लगाए या वैध कारण के अतिरिक्त रोड पर न खड़ी करें। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
कार्रवाई के दाैरान अधिकारियाें में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक मणिकांत पांडे, थाना प्रभारी अकलतरा, प्रआर. राजेश शर्मा, आरक्षक उमेश वैष्णव, शंकर सोनू, अभिषेक राठौर, दीपक राठौर, दीपक खरसान शामिल रहे। जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं में नियंत्रण एवं कमी लाने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *