कांग्रेस अनुशासन समिति ने पत्रकारों से मारपीट करने वाले राशिद को दी चेतावनी

0
3fec791d033c5803f63530c2f188c884

रांची{ गहरी खोज }:राजधानी रांची के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को अनुशासन समिति की बैठक हुई। इसमें अनुशासन समिति के अध्यक्ष बजेंद्र सिंह, सदस्य आनदि ब्रह्म, शमशेर आलम, संयोजक अमुल्य नीरज खालखो शामिल थे। बैठक में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से अब तक प्राप्त अनुशासन से जुड़ी शिकायतों पर समीक्षात्मक चर्चा की गई। साथ ही धनबाद जिले के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा पर पत्रकारों के साथ मारपीट के लगे आरोपों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
अध्यक्ष बजेंद्र सिंह ने बताया कि धनबाद जिले के कार्यकारी अध्यक्ष के पर लगे आरोप पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्राप्त हुई है। उपरोक्त मामले पर प्रदेश अनुशासन समिति ने धनबाद जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। इसका जवाब भी मिला है। बैठक में जांच कमिटी की ओर प्राप्त रिपोर्ट और कारण बताओ नोटिस का जवाब का अवलोकन कर सभी बिन्दुओं पर चर्चा के बाद प्रदेश अनुशासन समिति राशिद रजा के जवाब को स्वीकृत कर लिया है। उन्हें यह हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह की घटना से बचें अन्यथा कारवाई की जायेगी। वहीं प्रदेश अनुशासन समिति ने बैठक की कार्यवाही संबंधी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के मीडिया के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *