एनसीआर में महिला वकील को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नोएडा { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाली एक वरिष्ठ महिला अधिवक्ता को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर उनसे 3.29 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 47 में रहने वाली बुजुर्ग महिला अधिवक्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके उनसे 3,29,70,000 रुपये की ठगी कर ली है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दुपेंद्र सिंह, विनय समानिया और मनदीप के तौर पर हुई है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नेरट ने इस घटना की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है। एडीसीपी साइबर ने बयान देते हुए कहा, ‘4 जुलाई को साइबर थाना नोएडा के द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके द्वारा पीड़ित को भयाक्रांत करके साइबर ठगी करते हुए ये बताया गया कि उनके अकाउंट से गैंबलिंग और अवैध हथियारों की खरीद की गई है। विभिन्न अकाउंटों में लगभग 3.29 करोड़ रुपये स्थानांतरित करा लिए गए थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद ये जानकारी सामने आई कि उनके द्वारा अपने अकाउंट खुलवाकर के अन्य व्यक्तियों को दिए गए थे।’ उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में साइबर अपराधियों ने अलग-अलग मामलों में महिला वकील समेत दो बुजुर्गों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर उनसे करीब चार करोड़ रुपये की कथित तौर पर ठगी की थी। अधिकारियों ने बताया कि 72 वर्षीय महिला वकील ने थाना साइबर अपराध में यह रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उन्हें कई दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर उनसे तीन करोड़ 29 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की। थाना साइबर अपराध के एक अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता हेमंतिका वाही ने मंगलवार को थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि 10 जून को उन्हें एक फोन आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके आधार कार्ड का उपयोग कर चार बैंक खाते खोले गए हैं और इस संबंध एक मुकदमा दर्ज हुआ है।