मूलांक 8 वालों के जीवन में आएंगी खुशियां, इन लोगों के लिए भी बेहद खास है आज का दिन

धर्म { गहरी खोज } : आषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि गुरुवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। आज शाम 6 बजकर 36 मिनट तक परिघ योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 51 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज आप लोंगों को रचनात्मक कार्यों में नवाचार करने का अवसर प्राप्त होगा।
मूलांक 2. आज आपको भौतिक सुख – सुविधा की प्राप्ति होगी, जिससे मन में प्रसन्नता आएगी।
मूलांक 3. आज आप समाज के कुछ जरुरी मुद्दों पर बात करेंगें, जिससे समाज के लोगों की स्तिथि में बदलाव होगा।
मूलांक 4. आज आप रोजगार में बढ़िया काम करेंगें , जिससे आप खुद को बेहतर स्तिथि में पाएंगें।
मूलांक 5. आज आपकी किसी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो बाद में दोस्ती के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।
मूलांक 6. आज आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगें।
मूलांक 7. आज आपको किसी समस्या से निजात मिलेगी, भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
मूलांक 8. शादीशुदा लोगों के जीवन में नयी खुशियों का आगमन होने जा रहा है।
मूलांक 9. समाज को अच्छे काम के लिए प्रेरित करने वाली महिलाओं को आज मान –सम्मान की प्राप्ति होगी।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।