मुड़िया पूर्णिमा मेला में यात्रियों के लिए चलेंगी 1000 अतिरिक्त बसें, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश

लखनऊ { गहरी खोज }: परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि शुक्रवार 4 जुलाई से मथुरा में शुरू हो रहे मुड़िया पूर्णिमा मेला में पहुंचने के लिए परिवहन निगम द्वारा इस क्षेत्र में 1000 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि आगरा क्षेत्र से 250 बसें, अलीगढ़ क्षेत्र से 150 बसें ,गाजियाबाद क्षेत्र से 150 बसें, मेरठ क्षेत्र से 100 बसें ,इटावा क्षेत्र से 150 बसें, मुरादाबाद क्षेत्र से 100 बसें और बरेली क्षेत्र से 100 बसों समेत कुल आवंटित एक हजार बसों का संचालन किया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने गुरुवार को बताया कि 4 जुलाई से 11 जुलाई तक राजकीय मुड़िया पूर्णिमा गोवर्धन मेला मनाया जाना है, मुख्य पर्व 10 जुलाई को है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण मेला सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया जाएगा। मंत्री दया शंकर सिंह ने बसों एवं बस अड्डों में साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बसों के आवागमनों से संबंधित सूचनाएं एलइडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित की जाएं, कंट्रोल रूम स्थापित किए जाए और टोल-फ्री नंबर भी जारी किया जाए, जो 24 घंटे कार्य करे।
इसके अलावा परिवहन मंत्री ने कहा कि मेले में फिट बसों का ही संचालन किया जाए, तकनीकी टीम को अलर्ट किया जाए, जो किसी भी ब्रेकडाउन या बस खराबी को तत्काल मौके पर पहुंच कर यथोचित परिणाम दें। संवेदनशील प्वाइंट पर क्रेन भी उपलब्ध रहे। एमडी परिवहन निगम ने बताया कि राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की बसें भूतेश्वर बस स्टेशन एवं मालगोदाम स्थित रेलवे गेट नं-2 से संचालित की जायेंगी। मथुरा से गोवर्धन आने-जाने का किराया 50 रुपये रहेगा।