87 विद्यालयों को मिली मान्यता, 17 स्कूलों को मानक पूरे न करने पर मान्यता रद्द

लखनऊ { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश शासन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध होने के लिए 87 विद्यालयों को मान्यता प्रदान को हरी झंडी दे दी है। विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्त की ओर से परिषद को भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए वित्तविहीन विद्यालयों को वर्ष 2027 तक की मान्यता प्रदान की गई है। यह स्वीकृति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत दी गई है।
सबसे अधिक माध्यमिक विद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के 29 और मेरठ के 27 विद्यालयों को मान्यता मिली। कुछ विद्यालयों को सीधे हाईस्कूल (6-10) तो कुछ को इंटर तक की मान्यता दी गई है। 87 माध्यमिक विद्यालयों में से क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के 11, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के पांच और क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के 15 को मान्यता प्राप्त दी गई।क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के नौ विद्यालयों को सीधे हाईस्कूल और इंटर की मान्यता मिली है। वहीं, क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के 11 विद्यालयों में से कुल सात को, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के 27 में से नौ को और क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के 15 में से पांच विद्यालयों को सीधे हाईस्कूल व इंटर की मान्यता मिली है। वहीं, प्रदेश के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के 17 विद्यालयों को मानक पूरे न होने के कारण मान्यता नहीं दी गई। इनमें से सबसे अधिक मामले क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के कुल 15 विद्यालय हैं। वहीं, क्षेत्रीय कार्यालय बरेली और मेरठ के एक-एक विद्यालय को मानक पूरे न होने के कारण मान्यता नहीं मिल सकी।