बसंतकुंज योजना में बनेगा मैंगो पार्क, आठ एकड़ में आम की लगाई जाएंगी 100 से अधिक प्रजाति

लखनऊ { गहरी खोज }: लखनऊ विकास प्राधिकरण हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज याेजना में मैंगो पार्क बनाएगा। पार्क में देसी-विदेशी 100 से अधिक आम की प्रजाति के पौधे लगाकर विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने ग्रीन बेल्ट बढ़ावा देने के लिए यह योजना बनाई है, जो स्वीकृत होते ही कार्य शुरू हो जाएंगे। इससे बसंतकुंज योजना में रहने वाले लोगों को एक अलग वातावरण मिलेगा।
वैसे तो बसंतकुंज योजना में प्राधिकरण के बड़े-छोटे कई पार्क है। फूलों के नाम की बगिया भी है। इसके अलावा हर सेक्टर में एक तर्ज पर लाखों पौधे भी लगे हैं। लेकिन, इस बार प्राधिकरण इनसे हटकर करेगा। जो योजना में आरक्षित ग्रीन बेल्ट की आठ एकड़ जमीन में बाग की तरह मैंगों पार्क बनाएगा। जहां, देसी-विदेशी आम के 100 से अधिक प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। पौधों की संख्या 500 से अधिक होगी।
योजना में बागवनी विकसित होने से एक अलग सी तस्वीर और वातावरण महसूस होगा। पार्क में चलने के लिए पाथ-वे बनेंगे, जिन्हें आम का नाम दिया जाएगा। इसी तरह पार्क में घूमने, बैठने, खाने आदि इंतजाम किए जाएंगे। प्राधिकरण ने मैंगो पार्क की अब तक यह योजना बनाई है। इसे और बेहतर बनाने के लिए और भी चीजें तलाशी जा रही हैं। कार्ययोजना पूर्ण होते ही प्रस्ताव रखा जाएगा और उच्च अधिकारियों की स्वीकृति पर कार्य शुरू हो जाएंगे।