पति को छोड़ देवर के साथ रहने लगी पत्नी, तो नाराज पति ने कर दी हत्या

0
images

हाथरस { गहरी खोज }: यूपी के हाथरस से एक खूनी वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने चाकू से ताबतोड़ वार कर अपनी पत्नी गौरी की हत्या कर दी। वारदात जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला कलीकी है। बताया जा रहा है कि महिला पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।
इसी बात से नाराज होकर पति ने अपने तीन दोस्तों के साथ उसके घर और दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पत्नी की मौत हो गई, जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं महिला के पति के साथ आया एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। घायल प्रेमी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है जबकि महिला के पति के साथ आए घायल हुए युवक को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया। सूचना पह पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताते हैं की मृतका गौरी अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड की रहने वाली थी। तीन साल पहले उसने कासगंज के नसरतपुर के आदित्य नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। लेकिन 4 महीने से उसके आदित्य के मामा के लड़के करन से प्रेम संबंध हो गए थे। 26 जून से गौरी व करन यहां अपने रिश्तेदारी में नगला कली में रह रहे थे, जहां यह वारदात हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
वारदात के संबंध में डीआईजी रेंज प्रभाकर चौधरी ने बताया कि यह घटना पहले से शादीशुदा महिला द्वारा अपने पति के रिश्ते के भाई से प्रेम संबंधों के विरोध में हुई है। कासगंज से आए प्रेमी जोड़े के पीछे साजिश के तहत पति हमलावर होकर आया। उसने पत्नी की हत्या कर दी। वहीं हुए झगड़े में उसके एक दोस्त की भी मृत्यु हो गई। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश में टीम लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *