मणिपुर से कच्चा माल मंगाकर बरेली में तैयार करते थे स्मैक…यहां होता था सप्लाई

0
स्मैक-तस्कर

बरेली{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली को मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बनाने में जुटे तस्करों एक और बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। ये गिरोह पूर्वोत्तर के हिंसाग्रस्त राज्य-मणिपुर से कच्छा माल मंगाते थे। मार्फिन मणिपुर से आती थी। तस्कर बरेली में स्मैक बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे में इज्जतनगर पुलिस और एसओजी ने करीब 3.5 किलो ग्राम स्मैक पकड़ी है, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य कोई 3.50 करोड़ आंका गया है।
एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर बरेली में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि इज्जतनगर के रेलवे रोड नंबर 5 स्थित पुराने खंडहर में स्मैक तस्कर हैं। पुलिस छापा मारा तो यहां 6 तस्कर पकड़े गए, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से 3 किलो 526 ग्राम स्मैक बरामद की। 1.46 लाख रुपये कैश, दो वाहन और स्मैक बनाने का सामान बरामद किया है। अधिकांश तस्कर फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज क्षेत्र के हैं। पूछताछ में आरोपियों ने मणिपुर से कच्चा माल मंगाकर बरेली में स्मैक तैयार करने की बात स्वीकार की है।
स्मैक तस्करी में पकड़े गए आरोपियों में फतेहगंज पश्चिमी का अकरम पुत्र बाबू, आसिफ पुत्र अख्तर नई बस्ती, हारून पुत्र हबीबुल्ला तिलियापुर-सीबीगंज, आदेश तिवारी पुत्र सत्यप्रकाश मनकरी फतेहगंज पश्चिमी, राशिद पुत्र असलम फतेहगंज पश्चिमी, जावेद पुत्र अनीस मियां फतेहगंज पश्चिमी शामिल हैं। वहीं, एजाजनगर गौटियां का अफजाल मुहल्ला और फतेहगंज पश्चिमी सराय का उस्मान कुरैशी फरार हो गए।
स्मैक तस्करी के इस गिरोह का मुख्य आरोपी अकरम है। तस्करी के मामले में वो पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मणिपुर से मार्फिन मंगाकर बरेली में स्मैकर तैयार करता था। स्मैक तैयार होने के बाद दूसरी टीम में शामिल साजन, भूरा और दूसरे सदस्यों के जरिये इसे आसपास के जिलों में खपाया जाता था। एसएसपी अनुराग आर्य ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *