‘बरसाई गोलिया और भारी-भरकम डायलॉग’, ‘मालिक’ बनने निकले राजकुमार राव का भौकाल

0
images

मुंबई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की एक्शन से भरपूर नई फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘मालिक’ में राजकुमार राव पहली बार गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर में राजकुमार ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म मालिक की कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस की भारी फोर्स दिखती है और बैकग्राउंड से वॉयस-ओवर सुनाई देता है, ”एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो वो बनने की कोशिश मत करो। इसके बाद स्क्रीन पर राजकुमार राव नजर आते हैं। वह कंधे पर बंदूक लेकर ताव में चलते हुए दिखते हैं।
ट्रेलर में राजकुमार राव खूनखराबा करते हुए दिख रहे हैं। राजकुमार राव कहते हैं, हम मजबूर बाप का बेटा हैं, किस्मत थी हमारी, पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, किस्मत है आपकी।” ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी गैंगस्टर बनता है और फिर राजनीति में उतरता है।
फिल्म मालिक के ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी नजर आई हैं, जो राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुश्कर भी अहम रोल में हैं। फिल्म ‘मालिक’ के निर्देशक पुलकित हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *