एक्टर मुकेश जे भारती के जन्मदिन को एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने बनाया खास

मुंबई{ गहरी खोज }: बुधवार को अभिनेता मुकेश जे भारती अपना जन्मदिन फिल्म निर्माता मंजु भारती और मशहूर अभिनेत्री ईशा कोपिकर के साथ मनाया। केक काटा और ईशा ने मुकेश के जन्मदिन को यादगार बना दिया। केक कटिंग के दौरान सभी लोग काफी मस्ती करते नजर आए। इस दौरान बिंदु खुराना मौजूद रहीं। अभिनेत्री ईशा कोपीकर ने मुकेश जे भारती को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह एक उभरते हुए शानदार अभिनेता हैं। जिनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उनका कला के प्रति समर्पण दर्शकों के दिलों में अपनी जगह जरूर बनाएगा। साथ ही मंजू भारती को एक प्रतिभाशाली निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि मंजू भारती हमेशा मुकेश के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती हैं। भविष्य में वह जिस मुकाम पर पहुंचा चाहते हैं, ईश्वर उनको वो मुकाम जरूर दिलाए।