संकल्प वाटिका के पास अनियंत्रित स्कार्पियो घर में घुसी, 1 घायल; 3 फरार

0
5fa77242-a934-4ffc-bd78-b2f5c20ac10c

लखनऊ{ गहरी खोज }:गोमती किनारे संकल्प वाटिका के पास बने घर के अंदर घुसी कार | स्कॉर्पियो के डैश बोर्ड पर रखी है बियर की बोतल | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो पर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का लगा है स्टीकर | स्कॉर्पियो पर उत्तराखंड की लगी है नंबर प्लेट | लोगो के मुताबिक गाड़ी में तीन युवक व युवती नशे में थे चूर | घर में रहने वाले दो लोगो को आई गंभीर चोट | स्कॉर्पियो में मौजूद एक व्यक्ति का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज | घटना के बाद एक युवती दो युवक हुए फरार | घटना स्थल पर पुलिस मौजूद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *