मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत

प्रयागराज{ गहरी खोज }: नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र में धनुहा गांव में मंगलवार सुबह मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार को नैनी थाना क्षेत्र के धनुहा गांव निवासी जगदीश पाण्डेय(35) पुत्र राम सरन पाण्डेय मंगलवार की सुबह घर के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव काे कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार के लोगों ने बताया कि वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मजदूरी करके दो बेटी और एक बेटा एवं पत्नी गुड़िया पांडेय का किसी तरह भरण पोषण करता था।