सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री

0
0438ed99f4fef347e2bbb34d1b99e196_1928032838

बांदा{ गहरी खोज }: जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक अवैध गुटखा निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि फैक्ट्री का मुख्य संचालक—सपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार उर्फ राजा गुप्ता—सहित एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस ने मौके से करीब 18 लाख रुपये की कीमत का नकली व अपमिश्रित गुटखा, निर्माण सामग्री और मशीनें बरामद की हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जून की देर रात थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि गायत्रीनगर निवासी प्रमोद गुप्ता के मकान में अवैध रूप से नकली गुटखे का निर्माण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। मौके से दो अभियुक्त रमेश विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी गायत्रीनगर और सुदामा प्रसाद पुत्र रामदास निवासी कुरौली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह फैक्ट्री प्रमोद गुप्ता और उसके साथी सुरेन्द्र रोहड़ा उर्फ बाबू सिंधी द्वारा संचालित की जा रही थी। उक्त दोनों फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
मौके से बरामद सामग्री में 03 गुटखा पैकिंग मशीनें,इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 269 किलोग्राम सुपाड़ी,160 किलोग्राम तम्बाकू,08 बोरियों में 191 किलोग्राम अपमिश्रित गुटखा (ब्रांड– शिवम, रुद्रा, कमल, B-2, J-S Plus, SNK, विजय, गणेश, मजा, साईप्लस, चन्द्रकमल आदि) शामिल है। इसके अलावा 13 अलग-अलग ब्रांड के कुल 892 किलोग्राम गुटखा रैपर बरामद हुए। प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318/319/338/336/340/274/275 बीएनएस एवं धारा 59 खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित रैकेट हो सकता है और मामले की गहन जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *