वोडाफोन आइडिया ने 23 और शहरों में 5जी सेवा का विस्तार किया

0
Chiqpcap185_1739374957727_1745839311057-1024x768

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 23 और शहरों में 5जी सेवा का विस्तार किया है। इनमें जयपुर, कोलकाता और लखनऊ शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वीआई ने पहले ही पांच शहरों – मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में 5जी सेवा शुरू कर दी है।
कंपनी ने कहा, ‘‘वीआई… ने अपने 5जी प्रसार के अगले चरण की घोषणा की है, जिसके तहत अब 23 शहरों में नेटवर्क की तैनाती की जा रही है। इनमें अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझीकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विशाखापट्टनम शामिल हैं।’’ वीआई ने 22 दूरसंचार सर्किल में 17 में 5जी स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है।
वीआई ने कहा कि नए घोषित शहरों में 5जी उपकरण वाले उपयोगकर्ता वीआई 5जी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। वीआई 299 रुपये से शुरू होने वाली योजनाओं पर असीमित 5जी डेटा दे रही है। कंपनी ने कहा कि वह अगले छह महीनों में एक लाख नए टावर जोड़ने की योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *