भारत के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता की कमी चिंता का विषय : चैपल

0
Untitled-8-copy-21

लंदन{ गहरी खोज }: आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में विविधता के अभाव का खामियाजा भुगतना पड़ा । उन्होंने कुलदीप यादव को शेन वॉर्न के बाद सर्वश्रेष्ठ कलाई का स्पिनर करार देते हुए उन्हें और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की सलाह दी । भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया । भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में आठ कैच टपकाये । चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के लिये अपने कॉलम में लिखा ,‘‘ हेडिंग्ले में फील्डिंग बहुत निराशाजनक थी लेकिन हार का यह अहम कारण नहीं था । भारत ने अपनी परेशानियां खुद खड़ी की थी । सबसे बड़ी गलती तो वह नो बॉल थी जिससे दूसरी पारी की शुरूआत में ही हैरी ब्रूक को जीवनदान मिला ।’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत के सामने समस्या यह भी थी कि उसके दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर लगभग एक से ही थे । उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में विविधता का अभाव था । जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाज एक जैसे ही थे । गेंदबाजी में बदलाव के तुरंत बाद विकेट गिरने का कारण यह होता है कि बल्लेबाज को ढलने में समय लगता है । लेकिन भारतीय टीम के पास यह विकल्प नहीं था ।’’ भारत के पूर्व कोच ने कहा ,‘‘ बुमराह की गैर मौजूदगी में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलनी चाहिये । इसके साथ ही कुलदीप यादव को भी उतारना चाहिये जो शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *