जम्मू -कश्मीर में नये राजनीतिक गठबंधन की घोषणा

श्रीनगर{ गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) प्रमुख सज्जाद लोन, हकीम यासीन की अध्यक्षता वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) और पिछले साल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले जमात इस्लामी के एक धड़े ‘जस्टिस डिपार्टमेंट फ्रंट (जेडीएफ) ने सोमवार को एक नये गठबंधन ‘पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज’ (पीएसी) की घोषणा की। श्री लोन ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नये गठबंधन ‘पीएसी’ की घोषणा की। इस दौरान तीनों दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे।