मई तक 131.6 अरब रुपये का घाटा

0
2025_6$largeimg30_Jun_2025_180121200

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: चालू वित्त वर्ष में मई 2025 तक सरकार की कुल राजस्व प्राप्तियां 732963 करोड़ रुपये रही है और कुल व्यय 746126 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह से सरकार का कुल 131.6 अरब रुपये का राजकोषीय घाटा रहा है जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 0.8 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी मासिक राजस्व आंकड़ों के अनुसार सरकार को मई, 2025 तक 7,32,963 करोड़ रुपये रहा है जो बजट अनुमान का 21 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *