मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने आपातकाल की 50वीं बरसीं पर लोकतंत्र सेनानियों को किया याद

0
cm-dr.-Mohan-yadav-2

भाेपाल{ गहरी खोज }:देश में इमरजेंसी लगाए जाने की 50वीं वर्षगांठ पर आज (बुधवार काे) मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आपातकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय और लोकतंत्र का धब्बा बताया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा, कांग्रेस सरकार द्वारा लोकतंत्र को कलंकित करने वाला इतिहास का काला दिन था 25 जून 1975, जब इंदिरा सरकार के अहंकार ने आपातकाल लगाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि देश को ऐसा दिन फिर से न देखना पड़े। लोकतंत्र को बचाने के लिए जिन विभूतियों ने अपना जीवन दांव पर लगाया, उन्हें नमन करता हूं। आइए संकल्प लें कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसी मानसिकता, अहंकार और तानाशाही विचारधारा से देश को मुक्त कराएंगे।
बता दें कि आज आपातकाल की 50वीं बरसी है। भारत में आपातकाल 1975 से 1977 तक 21 महीने की अवधि थी जब प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में आपातकाल की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सलाह पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने 25 जून 1975 को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की। आपातकाल के समय बड़ी संख्या में लोगों को जबरन पकड़कर जेल में बंद किया गया। बिना कोई कारण बताए उनकी गिरफ्तारी कर कई महीनों तक जेल में रखा गया। देश में आपातकाल की 50 साल पूरे हाेने पर इसके विरोध में भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अन्‍य संगठनों समेत कई लोगों के आज कार्यक्रमों हैं। वहीं केंद्र की योजनानुसार आपातकाल विषय पर आज से शुरू होकर वर्ष भर विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *