राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम-राज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत, हत्या कबूली!

इंदौर { गहरी खोज }: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाहा को राहत नहीं मिली। मेघालय के जिला सत्र न्यायालय ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा के अनुसार, जांच अधिकारी ने पुलिस हिरासत के बजाय न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इस मामले में अन्य तीन आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। मेघालय पुलिस इस जटिल मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें नए साक्ष्य और रहस्य सामने आ रहे हैं।
राजा रघुवंशी इंदौर का व्यवसायी था, जिसकी हत्या 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून यात्रा के दौरान हुई थी। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा सहित 5 लोगों को इस हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया है। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को सोहरा के एक गहरे गड्ढे में वेई सॉडॉन्ग झरने के पास मिला था। पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश में सोनम और राज के बीच 200 से अधिक फोन कॉल्स का आदान-प्रदान हुआ। इसमें एक रहस्यमय संजय वर्मा नाम का व्यक्ति भी शामिल था, जो संभवतः राज कुशवाहा का उपनाम हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या मामले ने कई सवाल खड़े किए हैं। विशेष रूप से सोनम की भूमिका को लेकर, जिसके बारे में राजा के परिवार का दावा है कि वह जांच को गुमराह कर रही है। राजा के भाई सचिन रघुवंशी और विपिन रघुवंशी ने मांग की है कि सोनम से और गहन पूछताछ की जाए ताकि हत्या के पीछे का पूरा सच सामने आए। मेघालय पुलिस ने बीते दिनों हत्या के दृश्य का रीक्रिएट किया था। साथ ही, एक दूसरा हथियार भी बरामद किया गया है।
मालूम हो कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद सभी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग की। इसके बाद, कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी।
वहीं, अन्य तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था। मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राजा रघुवंशी हत्याकांड में भाड़े के तीनों शूटर्स के बाद अब सोनम और राज को न्यायिक हिरासत में भेजने का मतलब है कि पुलिस को इन आरोपियों से अभी जितनी पूछताछ करनी थी, वो लगभग पूरी हो चुकी है। अब पुलिस मामले में चार्जशीट बनाने की कवायद में जुटेगी।
23 मई को हनीमून मनाने आए इंदौर के कपल हुए थे लापता
राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। मामले की जांच के दौरान राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था।
इस मामले की जांच के दौरान गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से रिमांड न मांगे जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया, ‘अदालत ने दोनों आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने हिरासत की मांग नहीं की थी। जांच अधिकारी ने न्यायिक हिरासत की मांग की थी। अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की।’