भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया 3-1 से हराया

बर्लिन{ गहरी खोज }: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी।
आज यहां ब्लाउ वीस स्टेडियम में चार देशों के टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम की ओर से शारदानंद तिवारी ने (15वें), सौरभ आनंद कुशवाहा ने (36 वें) और आमिर अली ने (43वें) मिनट में गोल किए। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल ओलिवर विल ने (55वें) मिनट में किया।