ईरान में फंसे नेपाली व श्रीलंकाई नागरिकों को भी निकालेगा भारत

0
2025_6$largeimg21_Jun_2025_204633023

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }:भारत ने नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर, आपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे भारतीयों के अलावा नेपाली एवं श्रीलंकाई नागरिकों को भी निकालने का फैसला किया है।
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय नागरिकों के साथ साथ नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों के पंजीकरण शुरू कर दिये हैं।
नेपाल की विदेश मंत्री डाॅ आरज़ू राणा देउबा ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से भारत एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“ईरान से नेपाली नागरिकों को निकालने में मदद करने में भारत की त्वरित सहायता के लिए धन्यवाद डॉ जयशंकर। नेपाल के निकासी प्रयासों में भारत का सहयोग नेपाल-भारत संबंधों की ताकत को प्रतिबिंबित करता है।”
इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरान के उत्तरी सीमावर्ती शहर मशहद से एक अन्य निकासी उड़ान शनिवार को साढ़े चार बजे ईरान से 310 भारतीय नागरिकों के साथ नयी दिल्ली में उतरी। इसके साथ ही कुल 827 भारतीयों को निकाला गया है। एक और उड़ान रात साढ़े 11 बजे आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *