गोल्डन लंगूर की तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार

0
160-77-1750502701-730915-khaskhabar

मुर्शिदाबाद{ गहरी खोज }: मुर्शिदाबाद जिले के बेल्डंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के चार जीवित गोल्डन लंगूर बरामद किए हैं। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में मिथू दास (33), टिटू दास (29), सैमिल हुसैन विश्वास (39), रफीकुल मंडल (29), हसिबुल मंडल (25) और विश्वजीत बाग (23) शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोल्डन लंगूर की तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर शनिवार सुबह अभियान चलाकर ये बरामदगी की गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी गोल्डन लंगूर के साथ रायगंज के फाटापुकुर से नदिया के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में बेल्डंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गए सभी आरोपियों को शनिवार को बहरामपुर अदालत में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि इस तस्करी गिरोह का मुख्य आरोपी मिथू दास है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बरामद किए गए गोल्डन लंगूरों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग से संपर्क किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *