इन मूलांक वालों को आज होगा अधिक धनलाभ, इनके लिए भी दिन रहेगा शानदार

धर्म { गहरी खोज } :आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि शनिवार का दिन है। एकादशी तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के भोर 4 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। आज शाम 7 बजकर 51 मिनट से शुरू हो कर भोर 4 बजकर 28 मिनट तक यायिजय योग रहेगा। आज शाम 7 बजकर 50 मिनट तक अश्विन नक्षत्र रहेगा।इसके आलावा आज योगिनी एकादशी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. परिवार की सुख-सुविधाओं को पूरा करने में आप सफल होगे, जिससे लोग आपसे बहुत खुश होंगे।
मूलांक 2. बच्चों को सही दिशा दिखायेंगे। जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
मूलांक 3. आपके लिये आज का दिन खास रहेगा, जीवनसाथी से भरपूर प्रेम व किसी काम में सहयोग मिलेगा।
मूलांक 4. आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा। आप उनसे अपना काम आसानी से निकलवा लेंगे।
मूलांक 5. दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति बनेगी। परिवार में आज शुभ कार्य की योजना बनायेंगे।
मूलांक 6. किसी करीबी के साथ दूरियां बनी हुई हैं तो उनको कुछ अच्छा सा गिफ्ट दें जिससे आपके बीच करीबियां बढ़े।
मूलांक 7. व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा। परिवार के साथ खुशियां बाटेंगे।
मूलांक 8. भाई-बहनों के लिये आज का दिन शानदार रहेगा। एक-दूसरे को कुछ गिफ्ट करेंगे।
मूलांक 9. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, जिससे आप पूरा दिन आनंद से भरपूर रहेंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।