अमरकंटक में पीलिया का प्रकोप, 2 की मौत, कई पीड़ित

0
433a466a593b78a67f483fd992599a05_1558889830

अनूपपुर{ गहरी खोज }: मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों कई परिवार में पीलिया बीमारी का प्रकोप हैं। कई वार्डो में पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इसके साथ ही पीड़ित अन्य तरीकों जैसे झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे हैं। परिजन आसपास के चिकित्सालयों में जाकर उपचार करा रहे हैं। लोगों ने बताया है कि अमरकंटक में इस समय कई घरों में पीलिया के मरीज हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों अमरकंटक नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक-4 काटजू ग्राम के स्वर्गीय शिव नारायण पनारिया के युवा पुत्र रमेश पनारिया एवं पूर्व अध्यक्ष प्रभा पनारिया के भतीजे का इसी बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्हें उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह वार्ड-14 के कई घरों में पीलिया बीमारी के मरीज हैं, जो उपचाररत हैं।
वार्ड क्रमांक 14 के रहवासी कहते हैं कि खराब पानी के उपयोग से घर के ज्यादातर बच्चे बीमार हो रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारियों को पानी खराब होने के संबंध में कई बार ध्यान दिलाया गया कि पीने के पानी सप्लाई की टंकी और मोहल्ले में बना सार्वजनिक कुंआ बर्फानी रोड की सफाई और कुएं का मरम्मत कार्य जल्द कराया जाए। वार्ड के पार्षद दिनेश द्विवेदी द्वारा नगर परिषद के अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कुएं का सिर्फ पानी निकलवाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए। कुएं की सफाई एवं मरम्मत कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया गया। मरीजों के परिजनों का कहना है कि खराब पानी पीने से कुछ समय से बीमारी फैली है। नगर परिषद अमरकंटक के कर्मचारी बैजनाथ चंद्रवंशी से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर में जो पानी सप्लाई की टंकी है उसकी सफाई कराई गई है। नल के माध्यम से पानी अनेक घरों में जाता है। कुछ लोगों की शिकायत है लेकिन पीलिया होने की वजह कुछ और हो सकती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक के डॉ. रानूप्रताप सारीवान का कहना है कि पीलिया के मरीज कुछ समय से आ रहे हैं, लेकिन अमरकंटक में भी पीलिया से संबंधित परिजन आकर डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं। डॉ. सारीवान का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक दवाएं और सुविधा उपलब्ध हैं, कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। आसपास के क्षेत्र से पीलिया के कुछ मरीज आकर उपचार करा रहे हैं। उन्होंने सलाह दी है कि मरीज आवश्यक सतर्कता और सावधानी बरतें, तरल भोजन का उपयोग करें। मिर्च मसाला, हल्दी, नमक का उपयोग न करें। दूषित भोजन और दूषित पानी का उपयोग न करें। चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेते रहें। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुए, गंदा पानी पीने से बीमार लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *