भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, एक ही परिवार के आठ लोग घायल

0
4d3c33e6a58dd6ceadad798ba41c4080_777008084

बरेली{ गहरी खोज }: आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भीमलौर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी चंद्रपाल का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर छत समेत गिर पड़ा। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, चंद्रपाल का परिवार रात को मकान में सो रहा था, तभी अचानक मकान की छत समेत दीवारें भरभरा कर गिर पड़ीं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में आंवला कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया।
मलबे से चंद्रपाल, उनकी पत्नी सुनीता, भाई भोजराज और पांच बच्चे — रवि, बलवीर, मंजू, ज्योति और संजीव को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें समय रहते इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मकान काफी जर्जर था और लगातार हो रही बारिश के चलते उसकी हालत और खराब हो गई थी।
गांव वालों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए उचित मुआवजा और आवास की व्यवस्था की जाए। वहीं, हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई ऐसे पुराने मकान हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। प्रशासन को समय रहते सर्वे कर कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *