एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का हंगामा! प्रशासनिक गेट का कांच तोड़ा, पुलिस से जमकर हुई धक्का-मुक्की

0
52fb73a18d5381801fdda4a21468fafe

अजमेर{ गहरी खोज }: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (एमडीएसयू) अजमेर में बीएससी विज्ञान तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी के महानगर मंत्री राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति कैलाश सोडानी को ज्ञापन देने की मांग की। ज्ञापन लेने के लिए विश्वविद्यालय सहसचिव डॉ. मोनिका भटनागर मौके पर पहुंची और छात्रों की समस्याएं सुनीं। लेकिन छात्र इस बात पर अड़े रहे कि वे कुलपति कैलाश सोडानी को ही ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच काफी धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई।
हंगामे के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के शीशे तोड़ दिए और गेट पर ताला लगाने का भी प्रयास किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी बीएससी अंतिम वर्ष के परिणाम में कई छात्रों के पेपर ड्यू या एबीएस (अनुपस्थित) दर्शाए गए हैं, जबकि उन्होंने परीक्षा दी थी।
छात्रों ने मांग की कि बिना पुनर्मूल्यांकन शुल्क के उन पेपरों की दोबारा जांच की जाए और उन्हें न्याय दिया जाए। राजेंद्र गुर्जर ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो बी. वर्मा की सीट पर सांकेतिक कब्जा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन को प्रदेश स्तर पर ले जाया जाएगा। इस दौरान एबीवीपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और छात्र हितों की रक्षा की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *