कांग्रेस विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं , हमें खरगे से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं : प्रह्लाद जोशी

0
16_04_2024-pralhad_joshi_23697710

कलाबुर्गी{ गहरी खोज }: केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने जनता का विश्वास खो दिया है और उसके नेता विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर खरगे की विवादास्पद टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जोशी ने संवाददाताओं से कहा, “हमें खरगे से प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है। भारत के लोग तय करते हैं कि उनका नेतृत्व किसको करना चाहिए। देश की जनता ने आपको (कांग्रेस) तरह से नकार दिया है कि पिछले दो कार्यकालों में विपक्षी नेता की भूमिका भी आपकी पहुंच से बाहर हो गयी है और इस बार भी, झूठे आख्यान फैलाने के बावजूद, जहां भी चुनाव हुए हैं, लोकसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है।”
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आप (कांग्रेस) विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं है, आप कैसी बकवास कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जोशी की तीखी टिप्पणी से राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि 11 जून को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर खरगे ने प्रधानमंत्री पर सरासर झूठ बोलने और वोट के लिए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। खरगे ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार से जवाबदेही की मांग करते हुए कहा, “मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो और वोट जीतने के लिए गुमराह करता हो।”
इस पर पलटवार करते हुए जोशी ने कहा, “इस तरह की टिप्पणियां लोकतांत्रिक जनादेश का अपमान हैं।” उन्होंने कहा, “नेहरु और इंदिरा गांधी के बाद नरेन्द्र मोदी ही लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे हैं। यह अपने आप में जनता का निर्णय है। जब आप इस पर सवाल उठाते हैं तो इसका क्या मतलब है? यह भारत के मतदाताओं का अपमान करने के अलावा और कुछ नहीं है।”
इस दौरान जोशी ने हाल ही में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बारे में कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले को गंभीरतापूर्ण ले रही है। उन्होंने कहा, “जांच पूरी तरह से जारी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जो भी करना होगा उसे पूरी तरह से किया जाएगा।”
मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जायेगी और घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराया जायेगा।” जोशी ने कहा कि डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्री दोनों की ओर से इस घटना को “अत्यंत गंभीरता” से लिया है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानियां बरती जाएंगी कि ऐसी त्रासदी की पुनरावृति भविष्य में न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *