सामाजिक समरसता, अंत्योदय की प्रेरणा देती है कबीर वाणी: रविन्द्र इंद्राज

0
2025_6$largeimg11_Jun_2025_190636963

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने बुधवार को कबीर जयंती समारोह में कहा कि कबीर की वाणी सामाजिक समरसता और अंत्योदय की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की मूल भावना ही केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की कार्यशैली है।
श्री इंद्राज आज दिल्ली सचिवालय में इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने संत कबीर के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार की यह प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे, विशेषकर वे योजनाएं जो अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं।
श्री इंद्राज ने कहा कि संत कबीर एक ऐसे युगद्रष्टा थे, जिन्होंने जात-पात, धर्म और ऊँच-नीच के भेद को नकारते हुए सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। संत कबीर जैसे संतों ने हमें यह सिखाया कि मनुष्य का मूल्य उसकी सोच और कर्म में है, न कि उसकी जाति, धर्म या वर्ग में। मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार सामाजिक समरसता और संत परंपरा की चेतना को बनाए रखने हेतु निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *