छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

0
hc_org

बिलासपुर{ गहरी खोज }. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी भेजी गई, जिसमें खुद को ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ संगठन से जुड़ा बताया गया। धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने बम स्क्वायड और स्निफर डॉग्स के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया।
धमकी भरा ईमेल आईडी [email protected] से भेजा गया था। इसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फेट आधारित IED लगाए गए हैं और इसे ‘पवित्र मिशन’ कहा गया। ईमेल में अजमल कसाब को फांसी दिए जाने और कुछ लोगों की हिरासत का भी उल्लेख किया गया है।
प्रशासन ने एहतियातन पूरे परिसर को खाली कराया और तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *