ये मूलांक वाले आज न दें किसी की आलोचनाओं पर ध्यान, बिना रुकावट होंगे कार्य सफल
                धर्म { गहरी खोज } : आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि मंगलवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज दोपहर पहले 11 बजकर 36 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जायेगी। आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की व्रत आदि की पूर्णिमा है। आज दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। साथ ही आज शाम 6 बजकर 2 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1- आज आप आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देंगे तो आप कोई बड़ा काम करने में सफल होंगे।
मूलांक 2- आज कार्यक्षेत्र में काम करने का जुनून आपको सफलता देगा, परिवार के सभी लोग खुश होंगे।
मूलांक 3- आज अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर रखेंगे तो काम की वजह से तनाव और थकान से बच जायेंगे।
मूलांक 4- आज बाहरी गतिविधियों में भी ध्यान दें इससे महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क बनेंगे।
मूलांक 5- आज के दिन कई तरह की लाभदायक और खुशी भरी परिस्थितियां बन रही हैं।
मूलांक 6- ऑफिस में परिस्थितियां सामान्य रहेंगी, इसलिए तनाव लेने से कुछ हासिल नहीं होगा।
मूलांक 7- आज आपको ऐसा महसूस होगा जैसे समय हाथ से निकलता जा रहा है। धैर्य से काम लेंगे तो सब अच्छा रहेगा।
मूलांक 8- आज दूसरों की बातों में ध्यान ना देकर सिर्फ अपने काम से ही मतलब रखेंगे, आपके लिए अच्छा रहेगा।
मूलांक 9- आज ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में मधुरता बनाकर रखने में आपके विशेष प्रयास जरूरी हैं, जिससे सुखद माहौल बनेगा।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा।
