अब दिल्ली में लें मनाली जैसी फील, बहते झरने के आगे बैठकर उठाएं मैगी का लुत्फ

0
sanjay-van-lg-rock-cafe

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }:अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और हर बार पहाड़ों की हवा, झरनों की कल-कल और ठंडी ठंडी वादियों की याद सताती है, तो अब आपको लंबी छुट्टी लेकर मनाली या कसौली जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब दिल्ली में भी एक ऐसी जगह है जहां आप पहाड़ों जैसा सुकून और नेचर से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। यहां आप बहते पानी की आवाज के साथ ठंडी छांव में बैठ सकते हैं, और साथ में मैगी, कॉफी या स्नैक्स का मजा भी ले सकते हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं Rock Cafe Sanjay Van की, जो दिल्ली की भीड़भाड़ से हटकर एकदम नेचुरल लोकेशन पर बसा है। यहां का माहौल इतना शांत और खूबसूरत है कि आपको लगेगा जैसे आप किसी हिल स्टेशन पर आ गए हैं। अगर आप वीकेंड पर शांति, स्वाद और सुकून की तलाश में हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।
रॉक कैफे संजय वन में क्या है खास?
इस कैफे की सबसे खास बात है इसका नेचुरल झरने जैसा सेटअप। छोटे से वॉटरफॉल के पास बैठकर आप मैगी, चाय या कोल्ड कॉफी का मजा ले सकते हैं। आसपास की हरियाली और पानी की आवाज मन को बहुत सुकून देती है। यह जगह पत्थरों और पेड़ों के बीच बसी है, जिससे यह किसी पहाड़ी इलाके का अहसास देती है। गर्मियों में भी यहां की ठंडी हवाएं और हरियाली मन को सुकून देती हैं।
फोटोग्राफी के शौकीन के लिए परफेक्ट प्लेस
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यहां की हर कोना फोटो खींचने लायक है। खासतौर पर बहते पानी के पास बैठकर मैगी की एक तस्वीर, दिल जीत लेगी। यहां आप अपने दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा ले सकते हैं या परिवार के साथ एक शांत शाम बिता सकते हैं। बच्चों के लिए भी यह एक नेचर से जुड़ने का शानदार अनुभव हो सकता है।
बजट में मिल जाएगा खाना
बता दें कि, रॉक कैफे में खाने के कई ऑप्शन है जो 90s वाले लोगों को खूब पसंद आ सकते हैं। क्योंकि इस कैफे में आपको आलू पैटी, पनीर पैटी, मैगी, सैंडविट, मोजिटो, लस्सी, कॉफी -चाय जैसे कई ऑप्शन मिल जाएगें। वहीं इनका प्राइज भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।
कैसे पहुंचे
यह कैफे दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में संजय वन के पास स्थित है। आप यहां मेट्रो या कैब के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं। नजदीकी मेट्रो स्टेशन है कुतुब मीनार। वहां से ऑटो या कैब लेकर आप सीधे कैफे तक पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *