बहन ने पैसे देने से किया मना, आहत होकर युवक ने घर के बाहर खुद को गोली से उड़ाया

0
b4995d34-53f3-4fdf-b30b-a482daa1ac6d_1748974619361

शाहजहांपुर { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात बहन के घर के बाहर एक व्यक्ति की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच साक्ष्य जुटने की कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूजई के रहने वाले विनोद राठौर (55) अपनी बहन ललिता के घर बीती देर रात रुपए मांगने गया था, लेकिन ललिता ने भाई को रुपए देने से मना कर दिया और दरवाजा नहीं खोला। रुपए न मिलने से आहत होकर बहन के घर के बहार विनोद ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर आत्म हत्या कर ली।
मृतक की बहन ललिता ने बताया कि पिता की मौत के बात उनकी जगह पर बाल विकास कार्यालय में उसको चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्त हुई थी। भाई के पास दुकान और खेती थी लेकिन उसने सब बेच दिया। आए दिन विनोद रुपए मांग कर ले जाता था लेकिन वापस नहीं करता था। अबकी रुपए देने मना कर दिया तो उसने अपने गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *