नेशनल खेलेंगे बिलासपुर के 14 होनहार, राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन से चयन

बिलासपुर{ गहरी खोज } :राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बिलासपुर के खिलाडिय़ों ने खूब दम दिखाया। जिला के 33 खिलाडिय़ों ने 24 पदक बटोरकर जिला बिलासपुर का चमकाया है। अब स्वर्ण पदक विजेता 12 से लेकर 15 जून तक उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला कांगड़ा के बैजनाथ में राज्य स्तरीय खाद्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें प्रदेश से 350 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
जिला बिलासपुर के महासचिव मनोज पटियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला के 33 खिलाडिय़ों ने 14 स्वर्ण, आठ रजत व दो कांस्य पदक अपने नाम किए। बिलासपुर टीम में मनोज पटियाल के नेतृत्व में कोच विजय ठाकुर, रेफरी के तौर सेंसेई सतपाल चंदेल, जज अनन्या पटियाल, टीम मैनेजर सुनील कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
गोल्ड मेडलिस्ट— कर्ण, पर्नव, तेजल, अनिकेज, आर्या, सिमरन, काव्या, प्रज्ञा, सार्थक, प्रिथूल, पलक, आर्या के (काता), आर्या के (कूमित) व उत्कर्ष
सिल्वर मेडलिस्ट— कृष्व, ओजस, हनि, कनिष्का, आराध्या, आरव शर्मा, अभिराज व उज्ज्वल
कांस्य पदक विजेता— विधि व नैतिक