निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी चिंतनीय : सिसोदिया

0
01_06_2025-manish_sisodia_23953391

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने निजी स्कूलों की बेतहाशा फीस बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे अभिभावक परेशान हैं, लेकिन सरकार ने आंखें मूंद रखी हैं।
श्री सिसोदिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ हर माँ-बाप की सबसे बड़ी चिंता होती है, अपने बच्चे का भविष्य। लेकिन जब स्कूल की फीस ही भविष्य पर बोझ बन जाये, तो उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना ज़रूरी हो जाता है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद निजी स्कूलों की फीस बेकाबू हो गयी है। माता-पिता परेशान हैं, लेकिन सरकार ने आँखें मूंद रखी हैं। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *