दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का फर्स्ट रिलीज

0
MV5BMWU1ZThlMzgtZGU5NS00ZjA5LTkzZDMtZTQ5YmQyNmE5ZjhhXkEyXkFqcGc@._V1_

मुंबई{ गहरी खोज }: पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आने वाली पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘सरदार जी’ का तीसरा पार्ट ‘सरदार जी 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। दिलजीत ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।पोस्टर में दिलजीत एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां वह अपने ही मस्त मौला अंदाज में खड़े हुए हैं और उनके पीछे कई महिलाएं हैं जिनके चेहरों पर घूंघट पड़ा है।
दिलजीत पोस्टर शेयर करते हुये लिखा कि इस बार ‘सरदार जी’ अपने तीन गुना पागलपन के साथ लौट रहा है- रोमांटिक, कॉमिक और डरावना अंदाज इस बार दर्शकों को एक बिल्कुल अलग अनुभव देगा। फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही उन्होंने टीजर जल्द ही आने की जानकारी भी दी।
गौरतलब है कि ‘सरदार जी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें दिलजीत के साथ नीरू बाजवा और मैंडी तखर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इसके बाद 2016 में ‘सरदार जी 2’ आई, जिसमें दिलजीत ने तीन भूमिकाएं निभाई थीं। ‘सरदार जी 3’ का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा और मानव विज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *