शाहपुरा तहसील कार्यालय में पटवारी 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

शाहपुरा{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भीलवाड़ा-प्रथम की टीम ने शुक्रवार को शाहपुरा तहसील कार्यालय में पटवारी बबलू धोबी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी, पटवार हल्का लसाड़िया में तैनात है। जानकारी के अनुसार, परिवादी ने ACB को शिकायत दी थी कि वह अपने दिवंगत पिता की लसाड़िया स्थित 6 बीघा ज़मीन (खसरा नंबर 291, 414, 535) का वारिसाना नामांतरण करवाना चाहता था। इस प्रक्रिया के लिए पटवारी बबलू धोबी ने दस्तावेज़ ऑनलाइन कराने और आगे की कार्रवाई के बदले ₹2000 की रिश्वत मांगी।
शिकायत का सत्यापन 22 अप्रैल 2025 को किया गया, जिसमें पटवारी द्वारा ₹500 की रिश्वत ली गई थी। शेष ₹1500 की राशि आज 30 मई को शाहपुरा तहसील कार्यालय में लेते समय ACB टीम ने उसे ट्रैप कर पकड़ा।
ACB महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कार्यवाही अजमेर रेंज के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के पर्यवेक्षण में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व ACB भीलवाड़ा-प्रथम की पुलिस निरीक्षक कल्पना ने किया। आरोपी के पैंट की जेब से रिश्वत की राशि बरामद की गई।
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में आगे की पूछताछ व कानूनी कार्यवाही जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।