आकाशीय बिजली हादसे में घायल पीड़ितों से मिलने पहुंचे राजस्व मंत्री

0
20250530162413_ghaayal se mile

रायपुर{ गहरी खोज }: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने शुक्रवार को बलौदाबाजार जिला अस्पताल पहुंचकर आकाशीय बिजली की चपेट में आए घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों को बेहतर इलाज और त्वरित देखभाल के निर्देश दिए।
इस हादसे में ग्राम पहंदा निवासी प्रतीक कोसले (26) की मौके पर ही मौत हो गई थी। राजस्व मंत्री वर्मा मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें आरबीसी 6(4) के तहत सहायता राशि का चेक सौंपा। गुरुवार अपराह्न बलौदाबाजार तहसील के ग्राम पहंदा में बारिश से बचने के लिए पुराना आंगनबाड़ी भवन के पास 10 लोग ठहरे हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रतीक कोसले की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने मंत्री को जानकारी दी कि जिला अस्पताल में भर्ती 8 घायलों की स्थिति सामान्य है और उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। एक अन्य घायल व्यक्ति का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। मंत्री वर्मा ने मौके पर मौजूद अन्य मरीजों से भी बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और उपचार की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण भी किया और प्रसव की संख्या, व्यवस्थाओं और महिला मरीजों को मिलने वाली सेवाओं का जायजा लिया। राजस्व मंत्री का यह दौरा न सिर्फ पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाता है, बल्कि प्रशासन की जिम्मेदारी निभाने का भी संकेत देता है। घायलों के समुचित इलाज और मृतक परिवार को आर्थिक राहत से सरकार ने त्वरित प्रतिक्रिया दी है। अब ज़रूरत है मौसम आपदाओं के प्रति जनजागरूकता और सुरक्षा इंतज़ामों को और मजबूत बनाने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *