अस्पताल की योजना और अवसंरचना एक्सपो सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन

0
WhatsApp Image 2025-05-30 at 4.19.55 PM

इस आयोजन का उद्घाटन वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ लैप्रोस्कोपिक सर्जन के अध्यक्ष और अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रो. राजेश शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
नई दिल्ली { गहरी खोज } : संविधान क्लब में आयोजित अस्पताल की योजना और इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सपो कॉन्फ्रेंस 2025 ने स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए नए आयाम स्थापित किए। इस आयोजन का उद्घाटन वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ लैप्रोस्कोपिक सर्जन के अध्यक्ष और अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रो. राजेश शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को आज से ही ठोस कदम उठाने होंगे।
सम्मेलन में मेडगेट टुडे मैगज़ीन एवं टीवी के मुख्य संपादक अफजल कमल, यशोदा अस्पताल की निदेशक उपासना अरोड़ा, भारत सरकार के अस्पताल सेवा कंसल्टेंसी कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर नॉमन अहमद, तथा भारत की गुणवत्ता परिषद के अध्यक्ष बी. के. राणा सहित स्वास्थ्य क्षेत्र के कई वरिष्ठ विशेषज्ञ मौजूद रहे।
इस अवसर पर एकीकृत ग्लोबल हेल्थ केयर मिशन एवं ग्लोबल मेडटेक वकालत एवं सलाहकार फोरम के संस्थापक प्रोफेसर राजेश शाह ने दिल्ली पुलिस के आईपीएस अधिकारी रॉबिन हिबू, भारतीय सेना के मेजर जनरल अतुल कौशिक, तथा बीपीएल इंडिया के हेड सुनील खुराना को ‘कस्टोडियन ऑफ ह्यूमैनिटी’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
सम्मेलन के दौरान नूतन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राजेश शाह ने “नर्सिंग एक्सीलेंस: बैक बोन ऑफ हेल्थ केयर” विषयक परिसंवाद में नर्सिंग सेवा को मजबूत करने तथा नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल भवन की चार महत्वपूर्ण नींवों में से एक नर्सिंग सेवा ही है, जिसके बिना सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ नहीं हो सकती।
यह सम्मेलन स्वास्थ्य क्षेत्र के आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, नवाचार और उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *