पाका वेंकट सत्यनारायण ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

नयी दिल्ली{ गहरी खोज } : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पाका वेंकट सत्यनारायण को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।
राज्यसभा सचिवालय ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सभापति ने श्री सत्यनारायण को संसद भवन परिसर में अपने कार्यालय में शपथ दिलायी।
श्री सत्यनारायण आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के सांसद के रूप में निर्विरोध चुना गया है। इससे पहले, वह वर्ष 2018 से 2021 तक भाजपा आंध्र प्रदेश में पार्टी उपाध्यक्ष थे।
इस अवसर पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, सदन के महासचिव पी सी मोदी और भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष के लक्ष्मण तथा अन्य लोग मौजूद रहे।