लोगों को मिल रहा डबल इंजन सरकार का फायदा : रेखा

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में ‘डबल इंजन-सरकार’ का पूरा फायदा लोगों को मिल रहा है और ‘विकसित भारत’ के साथ ‘विकसित दिल्ली’ बनाने का काम किया जा रहा है।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में अब जनता के द्वारा चुनी गई एक काम करने वाली सरकार आई है। उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपका विश्वास और हमारा प्रयास से एक सौ दिन में बहुत सारे नीतिगत फैसले लिए गये जो पिछली सरकार में ठीक नहीं थे। केंद्र की योजनाएं जो यहां लागू नहीं हो रहा था उसे हम यहां लेकर आये। डबल इंजन की सरकार का पूरा फायदा यहां के लोगों को मिल रहा है।